भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके बीच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम में अचानक से एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, ऑरेंज आर्मी में विदर्भ के लिए डोमेस्ट्रिक क्रिकेट खेलने वाले 22 वर्षीय एक अनकैप्ड ऑलराउंडर की एंट्री हुई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। खुद सनराइजर्स हैदराबाद के आधिकारिक एक्स अकाउंट से एक ट्वीट साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी गई है। आपको बता दें कि SRH ने विदर्भ के ऑलराउंडर हर्ष दुबे को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है जो कि बतौर रिप्लसमेंट प्लेयर टीम में शामिल हुए। उन्हें 22 वर्षीय लेफ्ट हेंड बैटर स्मरण रविचंद्रन की जगह टीम में चुना गया है, जो कि चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
Harsh Dubey joins the squad as a replacement for Smaran, who is ruled out due to injury.#PlayWithFire pic.twitter.com/Bd4vnLanGF
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 5, 2025
गौरतलब है कि हर्ष दुबे को 30 लाख के प्राइस पर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है, जो कि अपनी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। ये यंग टैलेंटिड प्लेयर डोमेस्टिक लेवल पर अब तक 18 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुका है जिसमें उनके नाम 97 विकेट और 709 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने 20 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट और 16 टी20 मैचों में 9 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
Wishing you the speediest recovery, Smaran. pic.twitter.com/e5oql3VAM8
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 5, 2025