Super Smash 2021: क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट के आने के बाद से बल्लेबाजों ने नए-नए शॉट की रचना की है। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला न्यूजीलैंड की घरेलु टी20 लीग सुपरस्मैश में खेले 15वें मैच के दौरान भी जब वेलिंग्टन के लिए खेलने वाले नेथन स्मिथ ने ओटागो के फास्ट बॉलर डफी की उछाल लेती बॉल पर विकेटकीपर के सिर के ऊपर से बॉल को मैदान के बाहर छक्के के लिए भेज दिया।
वेलिंग्टन के बल्लेबाज नेथन स्मिथ के इस शॉट का वीडियो स्पार्क स्पोर्ट्स के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से पोस्ट किया है। इस 21 सेकंड के वीडियो में स्मिथ के शानदार शॉट को क्रिकेट फैंस एन्जॉय कर रहे हैं। स्मिथ के शॉट को देखकर मैच के कमेंटेटर भी हैरान हो गए और शॉट की तारीफ करते नज़र आ रहे है।
Did someone say RAMP SHOT?!
— Spark Sport (@sparknzsport) December 28, 2021
Nathan Smith #SparkSport #SuperSmashNZ@cricketwgtninc @SuperSmashNZ pic.twitter.com/I4FrXDrijZ
स्पार्क स्पोर्ट्स के द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो वेलिंग्टन और ओटागो के बीच खेले गए आखिरी ओवर का है। ओटागो के लिए ये ओवर फास्ट बॉलर डफी करने आए थे। लास्ट ओवर से वेलिंग्टन की टीम को जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी। ऐसे में डफी ने ओवर की पहले बॉल तेज और उछाल के साथ फेंकी, जिसे बल्लेबाज ने अलग ही अंदाज में विकेटकीपर के ऊपर से पीछे की तरफ गेंद की उछाल के साथ ही खेल दिया। जिसके बाद बॉल सीधा छह रनों के लिए बॉउंड्री के बाहर चली गई।