VIDEO सुपरमैन कोहली ने हवा में उड़कर किया हेनरी निकोल्स को रन आउट, आ गई हर किसी को जोंटी रोड्स की याद !
5 फरवरी। हेमिल्टन वनडे में विराट कोहली ने अपनी शानदार फील्डिंग का नजारा दिखाया जब खतरनाक दिख रहे बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को रन आउट किया। न्यूजीलैंड पारी के 29वें ओवर में हेनरी निकोल्स ने बुमराह की गेंद पर तेजी से रन लेने...
5 फरवरी। हेमिल्टन वनडे में विराट कोहली ने अपनी शानदार फील्डिंग का नजारा दिखाया जब खतरनाक दिख रहे बल्लेबाज हेनरी निकोल्स को रन आउट किया।
न्यूजीलैंड पारी के 29वें ओवर में हेनरी निकोल्स ने बुमराह की गेंद पर तेजी से रन लेने की कोशिश की लेकिन कवर की तरफ फील्डिंग कर रहे कोहली ने गेंद को झटसे उठाया और अपनी तेजी से हवा में ही ड्राइव लगाकर नॉन स्ट्राइक स्टंप पर अपनी थ्रो दे मारी जिससे हेनरी निकोल्स रन आउट हो गए।
Trending
Virat Kohli or Jonty Rhodes?
— ICC (@ICC) February 5, 2020
That was a brilliant in-the-air throw from the India skipper!
Nicholls is run out for 78#NZvIND pic.twitter.com/ggtPqjipTm
जिस तरह से कोहली ने हेनरी निकोल्स को हवा में उड़कर रन आउट किया उससे हर किसी को जोंटी रोड्स की याद आ गई। साल 1992 के वर्ल्ड कप में जोंटी रोड्स ने बिल्कुल इसी अंदाज में इंजमाम उल हक को रन आउट किया था।
वैसे ही इस बार हेमिल्टन वनडे में कोहली ने हेनरी निकोल्स को रन आउट करके कमाल कर दिया। हेनरी निकोल्स ने 82 गेंद पर 78 रनों की पारी खेली। अपनी 78 रनों की पारी में हेनरी निकोल्स ने 11 चौके जमाए।
हेनरी निकोल्स को रन आउट करने के बाद कोहली ने काफी जोश में जश्न मनाया। देखिए वीडियो
This will be the most watched video of the day#ViratKohli #NZvIND pic.twitter.com/xsnzOs5Eo2
— (@Rashmi_Mundaka) February 5, 2020