Women's T20 Challenge 2020: सुपरनोवाज (Supernovas) ने शनिवार को विमेंस टी-20 चैलेंज के फाइनल में जगह बना ली है। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) को दो रन से हरा खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। फाइनल में भी इन दोनों टीमों का सामना होगा। फाइनल सोमवार को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।
सुपरनोवाज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। ट्रेलब्लेजर्स पूरे ओवर खेलने बाद 144 रन ही बना पाई।
147 रनों के लक्ष्य के सामने डिएंड्रा डोटिन और कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम को सधी हुई शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 44 रन बनाए। पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर सेलमन ने डोटिन को आउट किया। उन्होंने 15 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। चार रन बाद ऋचा घोष (4) भी सेलमन की गेंद पर बोल्ड हो गईं।