IPL 2020 (BCCI)
नई दिल्ली, 12 मार्च| सुप्रीम कोर्ट ने कोरोनावायरस खतरे के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल)-2020 को स्थगित करने की मांग करने वाली एक याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से गुरुवार को इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति यू.यू ललित और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की अवकाशकालीन पीठ ने याचिकाकर्ता से कहा कि 16 मार्च को जब सुप्रीम कोर्ट में कामकाज शुरू होगा, तब वह नियमित पीठ के समक्ष याचिका का उल्लेख कर तत्काल सुनवाई की मांग कर सकते हैं।
शीर्ष अदालत में होली की वजह से एक हफ्ते का अवकाश है।
पीठ ने याचिकाकर्ता अधिवक्ता मोहन बाबू अग्रवाल से कहा कि यह ऐसा मामला नहीं है जिसके लिए कोर्ट के खुलने का इंतजार नहीं किया जा सकता है।