Cricket Image for Suraj Randiv chinthaka Jayasinghe 3 international cricketers who became bus driver (3 international cricketers who became bus driver)
cricketers who became bus driver: क्रिकेट में बेशुमार दौलत है लेकिन, सब क्रिकेटर्स के लिए ये सच नहीं है। क्रिकेट के मैदान पर कई ऐसे क्रिकेटर हुए जिन्हें आर्थिक तंगी के चलते गरीबी का जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ा। इस आर्टिकल में शामिल है 3 ऐसे क्रिकेटर का नाम जिन्हें अपना जीवन-यापन करने के लिए बस ड्राइवरी करनी पड़ी।
सूरज रणदीव: श्रीलंका के स्पिनर सूरज रणदीव जीवन-यापन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में बस ड्राइवर का काम करते हैं। सूरज रणदीव के ड्राइवरी करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी। सूरज रणदीव ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट, 31 वनडे और 7 टी-20 मैच खेले हुए हैं। वहीं सूरज रणदीव आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं।

