'मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव को भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए'
सुरेश रैना का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को खेल के तीनों प्रारूपों में भारत की टीम का हिस्सा होना चाहिए। सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2022 टी20 फॉर्मेट में किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा।
सूर्यकुमार यादव के लिए साल 2022 टी20 फॉर्मेट में किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा। मौजूदा समय के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने छह महीने के अंतराल में तीन शतक दर्ज किए, जिसने उन्हें ICC के T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिलाने में अहम भूमिका निभाई। टी20ई में उनका प्रभाव अद्वितीय है लेकिन, वनडे क्रिकेट में अभी भी वो अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को खेल के तीनों प्रारूपों में भारत की टीम का हिस्सा होना चाहिए।
वायकॉम 18 स्पोर्ट्स पर आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने कहा, 'जिस तरह से वह प्रदर्शन कर रहा है, मुझे लगता है कि उसे तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहिए। उसके बिना तीनों फॉर्मेट में टीम बनाना संभव नहीं है। जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया, जिस तरह से वो इंटेट दिखाते हैं, जिस तरह से वह अलग-अलग शॉट्स की योजना बनाते हैं, वह निडर होकर भी खेलते हैं और जानते हैं कि मैदान के आयाम का उपयोग कैसे करना है।'
Trending
बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने साल 2022 में कुल 31 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सूर्यकुमार यादव ने 187 से ज्यादा स्ट्राइक रेट और 46 से ज्यादा औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए इस साल 1164 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल में नंबर 1 रैंकिग पर काबिज हैं।
Also Read: Womens T20 World Cup: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, जीता सकती हैं वर्ल्डकप
हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में अबतक ये खिलाड़ी डेब्यू नहीं कर सका है। रैना ने आगे कहा, 'वह मुंबई के खिलाड़ी हैं और लाल गेंद से क्रिकेट खेलना जानते हैं। मुझे लगता है कि उसके पास एक अच्छा मौका है - टेस्ट क्रिकेट खेलने से उसे वनडे में कुछ स्थिरता भी मिलेगी। वह कई 100 और फिर 200 रन बनाएगा।'