भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भारत के कोच गौतम गंभीर का बचाव करते हुए कहा कि टेस्ट क्रिकेट में भारत की मुश्किलों के लिए गंभीर को दोष देना गलत है। रैना ने कहा कि रन बनाना बल्लेबाजों की ज़िम्मेदारी है और कोच का काम बस उन्हें ट्रेनिंग देने और अलग-अलग हालात में टीम को गाइड करने में मदद करना है। पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का टेस्ट फॉर्मैट में प्रदर्शन काफी खराब रहा है जिसके चलते सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बीसीसीआई से गौतम गंभीर को भारत के टेस्ट कोच के पद से हटाने की मांग की है।
भारत पर इतने सालों में दूसरी बार घरेलू टेस्ट सीरीज़ में व्हाइटवॉश होने का खतरा मंडरा रहा है। पिछले साल न्यूज़ीलैंड ने भारत को 3-0 से हराकर और भारतीय ज़मीन पर ऐसा करने वाली पहली मेहमान टीम बनकर इतिहास रचा था। उसके बाद अब साउथ अफ्रीका 2-0 से भारत को व्हाइटवॉश करने की कगार पर है। यही कारण है कि गंभीर इस समय चर्चा का विषय बने हुए हैं और हर कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है।
हालांकि, इसी बीच पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने उनका साथा देते हुए कहा है कि भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे गौतम गंभीर का कोई हाथ नहीं है। उन्होंने मंगलवार, 23 नवंबर को पीटीआई न्यूज़ एजेंसी से कहा, “गौती भैया (गौतम गंभीर) ने सच में बहुत मेहनत की है और इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। प्लेयर्स को सच में बहुत मेहनत करनी होगी और अच्छा खेलना होगा। उनकी लीडरशिप में हम व्हाइट-बॉल फ़ॉर्मेट में बहुत अच्छा कर रहे हैं, जहां हमने इस साल की शुरुआत में दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी और एशिया कप जीता था।”