Advertisement
Advertisement
Advertisement

CSK vs SRH: सुरेश रैना ने सिर्फ 17 रन बनाकर रचा इतिहास, IPL में खास रिकॉर्ड बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बुधवार (28 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में नाबाद 17 रन की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके लगे।  इसके साथ ही

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 29, 2021 • 00:27 AM
Cricket Image for CSK vs SRH: सुरेश रैना ने सिर्फ 17 रन बनाकर रचा इतिहास, IPL में खास रिकॉर्ड बनाने
Cricket Image for CSK vs SRH: सुरेश रैना ने सिर्फ 17 रन बनाकर रचा इतिहास, IPL में खास रिकॉर्ड बनाने (Image Source: Google)
Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बुधवार (28 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में नाबाद 17 रन की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके लगे। 

इसके साथ ही रैना ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने आईपीएल में अपने 500 चौके पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह आईपीएल में 200 छक्के और 500 चौके जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। 

Trending


रैना के नाम आईपीएल में 202 छक्के और 502 छक्के दर्ज हैं। 

उनके अलावा विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ने ही यह कारनामा किया है। वॉर्नर ने भी चेन्नई के खिलाफ इस मुकाबले में ही यह मुकाम हासिल किया। 55 गेंदों में 57 रनों की पारी में उन्होंने दो छक्के जड़े, इसके साथ ही उनके आईपीएल में 200 छक्के पूरे हो गए। 

कोहली के नाम 204 छक्के और 521 चौके दर्ज हैं, वहीं वॉर्नर ने 210 छक्के और 525 चौके जड़े हैं।

गौरतलब है कि चेन्नई ने इस मुकाबले में हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने 9 गेंद बाकी रहते हुए 3 विकेट गवांकर दीत हासिल कर ली। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement