Advertisement
Advertisement
Advertisement

उछाल लेती गेंदों से निपटने के लिए ‘टेनिस सर्विस’ का सामना कर रहे हैं रैना

भारतीय टीम के मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना उछाल लेती गेंदों से निपटने के लिए ‘टेनिस सर्विस’ का सामना कर रहे हैं। तेज गेंदों से निपटने

Advertisement
Suresh Raina Faces Tennis Serves to counter bounce
Suresh Raina Faces Tennis Serves to counter bounce ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 23, 2015 • 10:14 AM

नई दिल्ली, 23 मार्च (CRICKETNMORE) । भारतीय टीम के मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना उछाल लेती गेंदों से निपटने के लिए ‘टेनिस सर्विस’ का सामना कर रहे हैं। तेज गेंदों से निपटने के लिए गीली टेनिस गेंद के साथ अभ्यास करना पुरानी बात है लेकिन भारतीय टीम ने रैना की ट्रेनिंग के लिए नया तरीका खोजा है और उन्होंने लगभग 45 मिनट तक टेनिस सर्विस का सामना किया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 23, 2015 • 10:14 AM

पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में होने वाले मैच से पूर्व उछाल से निपटने के लिए टीम के सहायक स्टाफ राघवेंद्र ने ‘दो स्टूल की थ्योरी’ पेश की थी तो मौजूदा तरीका कोच डनकन फ्लेचर ने सामने रखा है जिससे कि रैना को मिशेल जानसन और मिशेल स्टार्क जैसे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों का सामना करने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया जा सके।

Trending

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के बाहर समीप के क्षेत्र में रैना के अभ्यास ने सबका ध्यान खींचा। एक बल्लेबाज जहां तेज गेंदबाजों के नेट और दूसरा स्पिनरों के नेट पर अभ्यास कर रहा था वहीं रैना सबसे बायीं तरफ के नेट पर कोच फ्लेचर के साथ थे जो हाथ में टेनिस रैकेट और गेंद लेकर खड़े थे। रैना ने इसके बाद फ्लेचर की सर्विस के खिलाफ बल्लेबाजी की। टेनिस सर्विस से गेंद जमीन पर लगने के बाद तेजी से उछलती है जिससे बल्लेबाज को शार्ट पिच गेंदों के खिलाफ अभ्यास का अच्छा मौका मिलता है।

फ्लेचर को रैना के शरीर को निशाना बनाकर गेंद फेंकते हुए देखा गया जबकि बायें हाथ का यह बल्लेबाज हुक शाट खेलने की कोशिश कर रहा था। फ्लेचर रैना को 15 मिनट तक अभ्यास कराने के बाद चले गए। उन्हें किसी युवा की तलाश थी जो और अधिक तेजी के साथ सर्विस कर सके और ऐसे में सामने आए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिनकी तूफानी सर्विस के सामने रैना बिलकुल भी सहज नहीं लगे।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement