Advertisement
Advertisement
Advertisement

सुरेश रैना ने साबित किया वो हैं कोहली, धोनी के बाद सबसे फिट खिलाड़ी, वनडे टीम में हुए शामिल

17 जून। इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज में सुरेश रैना अनफिट अंबाती रायुडू का स्थान लेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। रायुडू शुक्रवार को राष्ट्रीय

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat June 17, 2018 • 12:52 PM
सुरेश रैना ने साबित किया वो हैं कोहली, धोनी के बाद सबसे फिट खिलाड़ी, वनडे टीम में हुए शामिल Images
सुरेश रैना ने साबित किया वो हैं कोहली, धोनी के बाद सबसे फिट खिलाड़ी, वनडे टीम में हुए शामिल Images (Twitter)
Advertisement

17 जून। इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज में सुरेश रैना अनफिट अंबाती रायुडू का स्थान लेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

रायुडू शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल अकादमी (एनसीए) में हुए फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे। इसलिए उन्हें इंग्लैंड दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है। 

Trending


 देखें दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

बीसीसीआई ने बयान में कहा, "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अंबाती रायुडू के स्थान पर सुरेश रैना को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय वनडे टीम में चुना है। यह फैसला रायुडू के शुक्रवार को एनसीए में हुए फिटनेस टेस्ट में फेल हो जाने के बाद लिया गया है।"

रायुडू ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार बल्लेबाजी की थी और चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरी बार विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसी प्रदर्शन के दम पर लंबे अंतराल के बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई थी, लेकिन अब वह खराब फिटनेस के कारण इस मौके को भुना पाने से चूक गए हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement