Suresh Raina made ambassador of Ghaziabad ()
गाजियाबाद, 29 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना को रविवार को यहां एक समारोह में गाजियाबाद नगर निगम (जीएमसी) का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया। स्वच्छ भारत अभियान के संयुक्त सचिव और निदेशक वी.के. जिंदल ने इसकी घोषणा की।
जिंदल ने कहा, "गाजियाबाद के लिए यह गर्व की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टार खिलाड़ी रैना जीएमसी के ब्रैंड एम्बेसडर बने हैं और साथ ही स्वच्छ भारत के भी ब्रैंड एम्बेसडर हैं।"
गाजियाबाद निगम आयुक्त सी.पी. सिंह ने कहा, "मैं आभारी हूं कि रैना ने जीएमसी के ब्रैंड एम्बेसेडर बनने के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार किया।" विराट कोहली ने तोड़ा एबी डी विलियर्स और सौरव गांगुली का रिकॉर्ड