टीम इंडिया से बाहर चल रहे सुरेश रैना को मिली बड़ी जिम्मेदारी
गाजियाबाद, 29 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना को रविवार को यहां एक समारोह में गाजियाबाद नगर निगम (जीएमसी) का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया। स्वच्छ भारत अभियान के संयुक्त सचिव और निदेशक वी.के. जिंदल ने इसकी घोषणा की। जिंदल
गाजियाबाद, 29 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना को रविवार को यहां एक समारोह में गाजियाबाद नगर निगम (जीएमसी) का ब्रैंड एम्बेसडर बनाया गया। स्वच्छ भारत अभियान के संयुक्त सचिव और निदेशक वी.के. जिंदल ने इसकी घोषणा की।
जिंदल ने कहा, "गाजियाबाद के लिए यह गर्व की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्टार खिलाड़ी रैना जीएमसी के ब्रैंड एम्बेसडर बने हैं और साथ ही स्वच्छ भारत के भी ब्रैंड एम्बेसडर हैं।"
Trending
गाजियाबाद निगम आयुक्त सी.पी. सिंह ने कहा, "मैं आभारी हूं कि रैना ने जीएमसी के ब्रैंड एम्बेसेडर बनने के मेरे प्रस्ताव को स्वीकार किया।" विराट कोहली ने तोड़ा एबी डी विलियर्स और सौरव गांगुली का रिकॉर्ड
रैना गाजियाबाद के निवासी हैं। यह उत्तर प्रदेश में 16 नगरपालिका निगमों के बीच एकमात्र ऐसा शहर है, जिसे खुले शौच से मुक्त घोषित किया गया है।
इस अवसर पर रैना ने कहा, "मैं नगर निगम को अपनी सर्वश्रेष्ठ सेवा दूंगा। मैं इस शहर से भावुक रूप से जुड़ा हुआ हूं। इससे मुझे विश्व कप का खिताब जीतने तक की क्षमता मिली थी।"