पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपने दो इंडियन ओपनर्स को चुना है। मज़े की बात ये है कि उनके ओपनर्स में शुभमन गिल या संजू सैमसन का नाम नहीं है। आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप का 2026 संस्करण अगले साल फरवरी और मार्च में भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा।
इस वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप पर भारत ने कब्ज़ा किया था ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार वो इस खिताब को डिफेंड कर पाते हैं या नहीं। इस वर्ल्ड कप से पहले टी-20 टीम के ओपनर्स को लेकर काफी सवाल हो रहे हैं ऐसे में पूर्व मध्यक्रम बल्लेबाज सुरेश रैना ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत के लिए दो सलामी बल्लेबाज़ को चुना है।
इस समय ओपनर्स की रेस में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रुतुराज गायकवाड़ और केएल राहुल हैं, लेकिन रैना के अनुसार, टी-20 वर्ल्ड कप में जायसवाल को ओपनर होना चाहिए और दूसरा ओपनर अभिषेक शर्मा या प्रियांश आर्य में से एक हो सकता है। रैना ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे लगता है कि यशस्वी एक होंगे। वो प्रियांश आर्य की भी तलाश कर सकते हैं लेकिन अभिषेक शर्मा भी हैं और संजू सैमसन हैं। केएल राहुल भी हैं। उन्हें जहां भी मौका मिला है, उन्होंने प्रदर्शन किया है। रुतुराज गायकवाड़ ने भी कई रन बनाए हैं। लेकिन मैं अभिषेक शर्मा को प्राथमिकता दूंगा। शुभमन गिल भी कप्तान हो सकते हैं, आप कुछ नहीं जानते।"