Advertisement

सुरेश रैना ने चुने 4 युवा खिलाड़ी जिन्होंने किया है चिन्ना थाला को इंप्रेस, ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं

भारत के पूर्व बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन वो आईपीएल में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं। रैना

Advertisement
Suresh Raina picks four Indian youngsters who impress him the most
Suresh Raina picks four Indian youngsters who impress him the most (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jul 11, 2021 • 11:06 AM

भारत के पूर्व बाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज सुरेश रैना ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया है लेकिन वो आईपीएल में अपनी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अभी भी खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

Shubham Shah
By Shubham Shah
July 11, 2021 • 11:06 AM

रैना ने हाल ही में एक खास बातचीत करते हुए टीम इंडिया की ओर से खेलने वाले 4 ऐसे युवा खिलाड़ियों को चुना है जिन्होंने रैना को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। गौरतलब है कि भारतीय टीम की ओर से हाल ही में कई युवा खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया है और चाहे ऑस्ट्रेलिया दौरा हो या फिर इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज उन्होंने सभी को प्रभावित किया है।

Trending

रैना ने न्यूज 24 स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए अपने 4 सबसे ज्यादा पसंदीदा खिलाड़ियों का नाम बताते हुए उन्होंने कहा," मुझे लगता है कि कर्नाटक की ओर से खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल। उसके बाद महाराष्ट्र से खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़। वो एक बेजोड़ खिलाड़ी है। अक्षर पटेल ने भी काफी मेहनत की है और और उन्होंने रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में काफी अच्छा काम किया था।"

हैरानी की बात यह है कि उन्होंने इस दौरान ऋषभ पंत का नाम नहीं लिया। रैना ने पंत के बारे में कहा कि पंत अब सीनियर कैटेगरी में जा चुके है और वो सिर्फ छक्के नहीं बल्कि चौके भी लगा रहे हैं।

उन्होंने आखिरी खिलाड़ी के तौर पर भारत की ओर से धमाकेदार डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चुना है। रैना ने साथ ही कहा कि गिल, शॉ, मयंक अग्रवाल और शिवम मावी जैसे खिलाड़ियों को सही दिशा दिखाने के लिए राहुल द्रविड़ को श्रेय दिया है।

Advertisement

Advertisement