भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनमें ये खेल अभी खत्म नहीं हुआ है। सुरेश रैना को आज भी जहां क्रिकेट खेलने का मौका मिलता है वो दिल से इस खेल को खेलते हैं। हालांकि आज भी चिन्ना थाला के लिए बैटिंग पार्टनर की पसंद के तौर पर सबसे ऊपर सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ही हैं। सुरेश रैना ने एक बार फिर अपनी दोस्ती की मिसाल पेश की है।
दरअसल, हाल ही में सुरेश रैना ने एक इंटरव्यू दिया जिसके दौरान उनसे आखिरी 6 बॉल पर 20 रन बनाने के लिए एक पार्टनर को चुनने को कहा गया। यहां ये सवाल सुनते ही चिन्ना थाला ने एक भी सेंकेड का समय नहीं लिया और महेंद्र सिंह धोनी को अपनी पहली पसंद कहा।
सुरेश रैना बोले, 'एमएस धोनी, मुझे इस सवाल के लिए ऑप्शन चाहिए ही नहीं।' आपको बता दें कि सुरेश रैना की तरफ से धोनी के लिए इस तरह का प्यार पहली बार नहीं दिखा है। धोनी और रैना दोनों ही काफी अच्छे दोस्त हैं और इन दोनों ही दिग्गजों ने भारत और चेन्नई सुपर किंग्स, के लिए काफी क्रिकेट एक साथ खेला।