'रॉबिन उथप्पा को लाओ', बीतता जा रहा है IPL; नहीं गरज रहा है सुरेश रैना का बल्ला
IPL 2021: चैन्नई सुपर किंग्स के लिए सुरेश रैना का एक और मैच और वही असफलता कंटिन्यूस। आईपीएल 2021 सुरेश रैना के लिए अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है।
IPL 2021: चैन्नई सुपर किंग्स के लिए सुरेश रैना का एक और मैच और वही असफलता कंटिन्यूस। आईपीएल 2021 सुरेश रैना के लिए अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। सुरेश रैना लगातार बल्ले से फ्लॉप हो रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रैना को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन वो इस मौके को नहीं भुना पाए।
सुरेश रैना 5 गेंदों पर 3 रन बनाकर चलते बने। राहुल तेवतिया ने रैना को अपने स्पिन के जाल में फंसाया और डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का मारने के चक्कर में रैना शिवम दुबे को कैच थमा बैठे। सुरेश रैना ने अब तक आईपीएल 2021 के 12 मैचों में 160 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत और स्ट्राइक रेट क्रमश 20 और 130 से नीचे का रहा है।
Trending
सुरेश रैना इस प्रदर्शन के बाद जमकर ट्रोल हो रहे हैं। रॉबिन उथप्पा के रूप में एक अनुभवी बल्लेबाज इस सीजन में सीएसके के लिए बेंच पर बैठा है। इसलिए, कई लोगों का मानना है कि उन्हें अगले गेम में रैना की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए।
#AskTheExpert why Robin Utthapa has been confined to CSK bench. How come Suresh raina gets an advantage!? #CSKvsKKR
— Raju Suvarna (@RajuSuvarna007) October 2, 2021
Y dnt u rest raina and give opportunity to uthappa, May I knw what is the role of raina, clearly he is out of shape…
— Prasanth elumalai (@prasanth9063) October 2, 2021
Next match la uthappa & Jaggi ah erakunga ya yov. @ChennaiIPL#CSK #WhistlePodu
— Vignesh (@Urstruelyvicky) October 2, 2021
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वहीं अगर मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ा। गायकवाड़ ने नाबाद 101 रनों की पारी खेली है। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। राजस्थान के लिए राहुल तेवतिया ने 3 विकेट लिए।