आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) भारत में खेला जा रहा है जहां अब तक कई बेहद ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने सिर्फ बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी से ही नहीं, बल्कि अपनी फील्डिंग से भी फैंस का दिल जीता है। इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने विश्व कप 2023 के एक ऐसे खिलाड़ी का चुनाव किया है जो काफी हद तक सुरेश की ही याद दिलाते हैं।
दरअसल, सुरेश रैना का मानना है कि न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स वो खिलाड़ी हैं जिन्हें देखकर वह खुद को याद करते हैं। उन्होंने कहा, 'मैं ग्लेन फिलिप्स कहूंगा। मेरा मानना है कि वह एक शानदार फील्डर है। वो काफी अच्छी गेंदबाज़ी भी करते हैं। वो अपनी टीम के लिए किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।'
वह आगे बोले, 'उनके बारे में सबसे अच्छा ये है कि वो गेंदबाजी भी काफी अच्छी कर रहे हैं खासतौर पर बाएं हाथ के खिलाड़ियों को। मैं भी ऐसा किया करता था। मैंने भी कुछ विकेट चटकाए हैं। इसलिए मैं ग्लेन फिलिप्स कहूंगा।' आपको बता दें कि सुरेश रैना भी अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों से ही धमाल मचाया करते थे जिस वजह से अब वह ग्लेन फिलिप्स में रैना 2.0 देख रहे हैं।