Suresh Raina ने की भविष्यवाणी, बोले- 'IPL 2025 में ये 4 टीमें करेगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई' (Suresh Raina)
भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है जिसके बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना ने उन चार टीमों के नाम बता दिए हैं जो कि उनके अनुसार IPL 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, हाल ही में सुरेश रैना ने Filmygyan के एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया जहां उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए IPL 2025 के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली अपनी चार सबसे मजबूत टीमें चुनी। ऐसा करते हुए वो बोले कि दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीम मौजूदा सीजन में लीग स्टेज खत्म होने तक टॉप-4 में पहुंच सकती है।
IPL 2025 में कौनसी है सबसे तगड़ी टीम