2 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से शानदार खेल दिखाने वाले केदार जाधव अब सुरेश रैना के लिए बड़ी मुसीबत खड़े कर सकते हैं।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
गौरतलब है कि बुखार के ग्रसित होने के कारण सुरेश रैना न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि वनडे सीरीज में रैना की भरपाई करना मुश्किल होगा। लेकिन केदार जाधव ने ऑल राउंड खेल दिखाकर ना सिर्फ क्रिकेट प्रेमी का दिल जीत लिया बल्कि इस मिले मौके का भरपूर फायदा उठाकर साबित कर दिया कि वो रैना की जगह लेने के लिए सबसे सही विकल्प हैं।
ब्रेकिंग: भारत के इस महान तेज गेंदबाज की टीम इंडिया में होगी वापसी..
आपको बता दें कि केदार जाधव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 18 ओवर गेंदबाजी की और 6 विकेट चटकाए। केदार जाधव के शानदार परफॉर्मेंस के बाद महाराष्ट्र रणजी टीम के कोच सुरेंद्र भावे ने सीधे शब्दों में बयान देते हुए कहा है कि केदार जाधव अब सुरेश रैना के लिए टीम इंडिया में वापसी की राह बंद कर सकते हैं।