सुरेश रैना ने बताया, किस बल्लेबाजी क्रम पर धोनी और कोहली को करनी चाहिए बल्लेबाजी
7 मार्च। काफी समय से धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बहस हो रही है। कभी धोनी नंबर 4 पर तो कभी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हैं। अब जब वर्ल्ड कप का समय आने वाला है तो आईपीएल में धोनी
7 मार्च। काफी समय से धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बहस हो रही है। कभी धोनी नंबर 4 पर तो कभी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हैं। अब जब वर्ल्ड कप का समय आने वाला है तो आईपीएल में धोनी के साथ खेलने वाले सुरेश रैना ने धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर बयान दिया है।
सुरेश रैना ने कहा कि धोनी ने या तो नंबर 5 पर या फिर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। रैना ने कहा कि धोनी के पास गेम के सिचुएशन को पढ़ने की असाधारण काबिलियत है जिसके कारण उनके लिए नंबर 5 और नंबर 6 बल्लेबाजी क्रम काफी असरदार साबित होगा।
Trending
इसके साथ - साथ रैना ने कोहली की बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी बात की है और कहा है कि कोहली को नंबर 3 और नंबर 4 पर बल्लेबाजी हमेशा करनी चाहिए। उनके लिए यह बल्लेबाजी क्रम सबसे असरदार है।
गौरतलब है कि टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने बयान दिया था कि सिचुएशन के अनुसार वर्ल्ड कप में कोहली के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया जा सकता है।
सुरेश रैना ने आईपीएल को लेकर कहा कि आईपीएल में अच्छा परफॉर्मेंस कर वर्ल्ड कप की टीम में शामिल होने का आखिरी प्रय़ास करूंगा। आईपीएल 2019 23 मार्च से शुरू हो रहा है।