दो अहम खिलाड़ी सुरेश रैना और हरभजन सिंह का आईपीएल 2020 से नाम वापस लेना धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बड़ा झटका है। चेन्नई ने अभी तक इनके रिप्लेसमेंट में किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है। लेकिन भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दीप दासगुप्ता का कहना है कि रैना कुछ शुरुआती मैचों के बाद यूएई में अपनी टीम के साथ वापस जुड़ सकते हैं।
दीप दासगुप्ता ने कहा है कि उन्हें लगता है कि रैना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शुरुआत के कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि उन्हें यूएई आने के बाद क्वारंटाइन में रहना होगा। उसके बाद वो सीएसके की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना लेंगे। उन्होंने कहा कि यही कारण है की चेन्नई की मैनेजमेंट ने अभी तक रैना की जगह पर किसी और खिलाड़ी की नाम की घोषणा नहीं की है।
दीप दासगुप्ता ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत के दौरान कहा है कि, "मुझे ऐसा लग रहा है कि सुरेश रैना इस साल आईपीएल खेलने आएंगे। हो सकता है कि क्वारंटाइन के नियम के कारण वह शुरुआती कुछ मैचों में सीएसके टीम के साथ उपलब्ध ना हो लेकिन वह आगे के टूर्नामेंट में अपनी टीम के साथ जरूर जुड़ेंगे।'