IPL 2025 में सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) का बल्ला आग उगल रहा है। राजस्थान के खिलाफ जयपुर(Jaipur) में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया जो आज तक कोई बल्लेबाज़ नहीं कर सका था। सिर्फ 11 गेंदों में सूर्या ने 10 साल पुराना रिकॉर्ड(Record) तोड़ दिया और नया इतिहास रच दिया। जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस ऐतिहासिक पारी में सूर्या 23 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद लौटे।
आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव अपने शानदार फॉर्म को लगातार बरकरार रखे हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 50वें मुकाबले में उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
सूर्यकुमार यादव आईपीएल इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने लगातार 11 पारियों में 25 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉबिन उथप्पा के नाम था, जिन्होंने 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए लगातार 10 बार 25+ स्कोर किया था।