Advertisement
Advertisement
Advertisement

सूर्यकुमार यादव ने तीसरे T20I में महाजीत से कप्तानी में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले कप्तान बने

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (12 अक्टूबर) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को 133 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज 3-0 से अपने...

Advertisement
सूर्यकुमार यादव ने तीसरे T20I में महाजीत से कप्तानी में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के प
सूर्यकुमार यादव ने तीसरे T20I में महाजीत से कप्तानी में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के प (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 13, 2024 • 08:07 AM

Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार (12 अक्टूबर) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को 133 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम की औऱ इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट गवाकर 164 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। सूर्यकुमार ने 35 गेदों में आठ चौकों औऱ पांच छक्कों की बदौलत  75 रन की तूफानी पारी खेली।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 13, 2024 • 08:07 AM

ऐसा करने वाले पहले कप्तान

Trending

सूर्यकुमार भारत के पहले कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में टीम ने दो टी-20 इंटरनेशनल मैच 100 या उससे ज्यादा के अंतर से जीते हैं। बता दें कि इससे पहले सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 106 रन से मुकाबला जीता था। 

तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी के दौरान टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2500 रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने सबसे कम 1479 गेंद में भारत के लिए यह मुकाम हासिल किया है। इससे पहले रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था, जो 1817 में इस आंकड़े तक पहुंचे थे। 

वहीं पारियों के हिसाब से सूर्यकुमार दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बने हैं, जिसने इस फॉर्मेट में 2500 रन पूरे किए हैं। उन्होंने 71 पारियों में यह कारनाम कर रोहित को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 92 पारियां खेली थी। 

 निकोलस पूरन की बराबरी की

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्यकुमार अब निकोलस पूरन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार के अब 74 मैच की 71 पारियों में 144 छक्के हो गए हैं, वहीं पूरन के नाम 98 मैच की 90 पारियों मे 144 छक्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा औऱ दूसरे नंबर पर मार्टिन गुप्टिल हैं। 

Advertisement

Advertisement