Suryakumar Yadav Record: भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बीते रविवार, 14 सितंबर को टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के छठे मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की जमकर धुलाई करते हुए नाबाद 47 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी के साथ SKY ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को पछाड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि दुबई के मैदान पर टीम इंडिया के मौजूदा टी20 कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने नंबर-3 पर बैटिंग की और 37 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन ठोके। अपनी इस इनिंग के दम पर अब वो महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ते हुए बतौर भारतीय कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी टी20 इनिंग खेलने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं।
एमएस धोनी, जिन्होंने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 33 रनों की इनिंग खेली थी, अब वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जान लें कि पाकिस्तान के खिलाफ बतौर भारतीय कप्तान सबसे बड़ी टी20 इनिंग खेलने का महारिकॉर्ड किंग विराट कोहली के नाम दर्ज है, जिन्होंने साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में दुबई के मैदान पर ही 49 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली थी।