SuryaKumar Yadav (Suryakumar Yadav, Image Credit: Twitter)
पुडुचेरी के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। सूर्यकुमार ने 58 गेंदों में 22 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 133 रन की पारी खेली।
सूर्यकुमार ने इस दौरान 50 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, इसके साथ ही वह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ा। कोहली ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 52 गेंदों में शतक जड़ा था।