सूर्यकुमार यादव ने 83 रन तूफानी पारी से तोड़ा रोहित-कोहली का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी पारी खेलकर कई खास रिकॉर्ड बना दिया। सूर्यकुमार ने 44 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 83 रन की पारी...
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी पारी खेलकर कई खास रिकॉर्ड बना दिया। सूर्यकुमार ने 44 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 83 रन की पारी खेली। यह वेस्टइंडीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। उन्होंने अपनी पारी में 64 रन 14 गेंदों में बाउंड्रीज की मदद से बनाए।
100 इंटरनेशऩल छक्के
Trending
सूर्यकुमार ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के तीसरे और दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के लिए उनके अलावा रोहित शर्मा (182) और विराट कोहली (117) ने ही यह कारनामा किया था। बतौर भारतीय सूर्यकुमार ने सबसे तेज यह मुकाम हासिल किया है।
Suryakumar Yadav in
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 8, 2023
2021 - Makes T20I debut at the age of 30
2023 - Becomes only the third Indian to hit 100 T20I sixes (after Rohit and Kohli)#WIvIND pic.twitter.com/cP3MfUsWGn
तोड़ा शिखर धवन का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार भारत के लिए टी-20 इंटरनेशऩल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शिखर धवन को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए। इस पारी को मिलाकर उनके 51 मैचों की 49 पारियों में 1780 रन हो गए हैं। भारत के लिए इस फॉर्मेट रन के मामले में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल ही सूर्या से आगे हैं।
इस लिस्ट में नंबर 1
Most 50+ scores by Indians against WI in WI
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 8, 2023
(men's T20I)
2 - Suryakumar Yadav
1 - Virat Kohli
1 - Rohit Sharma
1 - Rishabh Pant
1 - Tilak Varma#WIvIND
भारत के लिए इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेस्टइंडीज में दो पचास प्लस स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली. रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और तिलक वर्मा ने 1-1 पचास प्लस स्कोर बनाया है।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
गौरतलब है कि भारत ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों की सीरीज में भारत की यह पहली जीत है। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 2.1 ओवर बाकी रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाकर जीत हासिल की। सूर्या के अलावा तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 20 रन बनाए।