भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी पारी खेलकर कई खास रिकॉर्ड बना दिया। सूर्यकुमार ने 44 गेंदों में 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 83 रन की पारी खेली। यह वेस्टइंडीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। उन्होंने अपनी पारी में 64 रन 14 गेंदों में बाउंड्रीज की मदद से बनाए।
100 इंटरनेशऩल छक्के
सूर्यकुमार ने टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरे कर लिए हैं। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के तीसरे और दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के लिए उनके अलावा रोहित शर्मा (182) और विराट कोहली (117) ने ही यह कारनामा किया था। बतौर भारतीय सूर्यकुमार ने सबसे तेज यह मुकाम हासिल किया है।
Suryakumar Yadav in
— Kausthub Gudipati (@kaustats) August 8, 2023
2021 - Makes T20I debut at the age of 30
2023 - Becomes only the third Indian to hit 100 T20I sixes (after Rohit and Kohli)#WIvIND pic.twitter.com/cP3MfUsWGn