सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी से तोड़ा धोनी और युवराज सिंह का रिकॉर्ड, बाबर आजम को भी पछाड़ा (Image Source: Twitter)
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बुधवार (2 नवंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के मुकाबले में तूफानी पारी से दो खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। सूर्यकुमार ने 187.50 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 30 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने चार चौके जड़े।
धोनी-युवी का रिकॉर्ड तोड़ा
इस पारी को मिलाकर सूर्यकुमार यादव के इस वर्ल्ड कप 4 पारियों में 164 रन हो गए हैं। वह एक टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।