'संकटमोचक' सूर्यकुमार यादव ने एक और पचास जड़कर रचा इतिहास,9 गेंदों में 42 रन ठोककर तोड़ा युवराज सिंह (Image Source: Twitter)
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रविवार (30 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 राउंड ग्रुप 2 के मुकाबले में धमाकेदार अर्धशतक जड़ा। सूर्यकुमार ने 40 गेंदों में 68 की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े। उन्होंने 9 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों से ही 42 रन बना डाले।
तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार ने भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस नंबर पर खेलते हुए यह उनका नौंवा पचास प्लस स्कोर है। इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने इस फॉर्मेट में नंबर 4 या नीचे बल्लेबाजी करते हुए आठ पचास प्लस स्कोर बनाए थे।