Suryakumar Yadav: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (25 जनवरी) को गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस जीत के साथ ही कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
बतौर भारतीय कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बतौर कप्तान 39वें मैच में यह 33वीं जीत है। इस लिस्ट में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिनकी कप्तानी में भारत ने 39 मैच में 32 जीत हासिल की थी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में भी सूर्यकुमार ने भी अहम योगदान दिया। उन्होंने 219.23 की स्ट्राईक रेट से 26 गेंदों में नाबाद 57 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े।
Most T20I Wins by an Indian Captain
— (@Shebas_10dulkar) January 25, 2026
50 - Rohit Sharma (62 matches)
42 - MS Dhoni (70 matches)
33 - (39 matches)*
32 - Virat Kohli (48 matches) pic.twitter.com/v3BL4mR3xd