सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों में 29 रन ठोककर बनाया गजब रिकॉर्ड, सुरेश रैना और जोस बटलर को छोड़ दिया (Image Source: Twitter)
India vs Bangladesh 1st T20I: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रविवार (6 अक्टूबर) को ग्वालियर के न्यू माधव राव सिंधिया स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशऩल में 14 गेंदों में 207.14 की स्ट्राईक रेट से 29 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के जड़े। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिया।
बटलर को छोड़ा पीछे
सूर्यकुमार टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जोस बटलर को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार के इस पारी के बाद 139 छक्के हो गए हैं और बटलर के नाम 137 छक्के दर्ज हैं।