सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों में 29 रन ठोककर बनाया गजब रिकॉर्ड, सुरेश रैना और जोस बटलर को छोड़ दिया पीछे
India vs Bangladesh 1st T20I: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रविवार (6 अक्टूबर) को ग्वालियर के न्यू माधव राव सिंधिया स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशऩल...
India vs Bangladesh 1st T20I: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रविवार (6 अक्टूबर) को ग्वालियर के न्यू माधव राव सिंधिया स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशऩल में 14 गेंदों में 207.14 की स्ट्राईक रेट से 29 रन की पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के जड़े। इस पारी के दौरान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिया।
बटलर को छोड़ा पीछे
Trending
सूर्यकुमार टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जोस बटलर को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार के इस पारी के बाद 139 छक्के हो गए हैं और बटलर के नाम 137 छक्के दर्ज हैं।
205 छक्कों के साथ रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं। 176 छक्कों के साथ मार्टिन गुप्टिल दूसरे और 144 छक्कों के साथ निकोलस पूरन तीसरे नंबर पर हैं।
Most Sixes in T20I format
205 - Rohit Sharma
173 - Martin Guptill
144 - Nicholas Pooran
139 - Suryakumar Yadav*
137 - Jos Buttler
134 - Glenn Maxwell #INDvBAN— CricBeat (@Cric_beat) October 6, 2024सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ा
सूर्यकुमार भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना को पछाड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गाए हैं। अब सूर्यकुमार के 328 छक्के पूरे हो गए हैं, वहीं रैना के नाम 325 छक्के दर्ज हैं। अब उनसे आगे रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी ही हैं।
Most Sixes in T20s by Indians
— CricBeat (@Cric_beat) October 6, 2024
525 - Rohit Sharma
416 - Virat Kohli
338 - MS Dhoni
328 - Suryakumar Yadav*
325 - Suresh Raina
311 - KL Rahul
302 - Sanju Samsonगौरतलब है कि भारतीय टीम न इस मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश ने मेहदी हसन मिराज (35) औऱ नजमल हुसैन शांतो (27) की पारी के दम पर 19.5 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
भारत के लिए गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह औऱ वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट, हार्दिक पांड्या, मयंक यादव और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।
इसके जवाब में भारत ने 11.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों में नाबाद 39 रन और संजू सैमसन ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए।