Suryakumar Yadav Deepak Chahar Ruled Out Of The T20I Serie Reports (Image Source: BCCI)
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले टीम इंडिया को डबल झटका लगा है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूर्यकुमार मंगलवार (22 फरवरी) को टीम के साथ लखनऊ में टीम के साथ प्रैक्टिस सेशन में देखे गए थे, लेकिन हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर की वजह के चलते वह 24 फरवरी से होने वाली सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।
20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में फील्डिंग के दौरान सूर्यकुमार चोटिल हो गए थे। सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते वह प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।