Suryakumar Yadav Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार(29 अक्टूबर) से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव का फोकस अपनी फॉर्म में वापसी करने पर होगा। सूर्या अगर इस सीरीज में फॉर्म में लौटते हैं, तो वो विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ सकते हैं। खास बात ये है कि उनके पास ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली यह टी20 सीरीज बेहद अहम होगी। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। हालांकि हाल के दिनों में सूर्या का बल्ला कुछ शांत जरूर रहा है, लेकिन उनके आंकड़े बताते हैं कि वो किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशल में ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अब तक 6 पारियों में 239 रन बनाए हैं, जिसमें 26 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी शानदार रहा है। अब सूर्या की नजर विराट कोहली के उस रिकॉर्ड पर है, जो उन्होंने बतौर विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रूप में बनाया था। कोहली ने टी20 में वहां 20 छक्के जड़े थे, जबकि सूर्या के नाम फिलहाल 9 सिक्स हैं। यानी अगर वो 12 और छक्के लगाते हैं, तो कोहली का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा।