भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार यादव ने अपने फैंस का दिल जीत लिया। मनुका ओवल के बाहर सूर्या एक फैन के साथ सेल्फी लेते दिखे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, बतौर कप्तान सूर्या का बल्ला हाल में कुछ शांत रहा है और वो फॉर्म की तलाश में हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 29 अक्टूबर से कैनबरा में शुरू होने जा रही है। इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि मेजबान टीम की कप्तानी मिचेल मार्श करेंगे। हाल ही में एशिया कप 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा है और टीम के अधिकतर खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं।
सीरीज शुरू होने से पहले मनुका ओवल के बाहर सूर्यकुमार यादव फैंस से मुलाकात करते दिखे। अभ्यास सत्र के बाद सूर्या ने फनी सा जेस्चर देते हुए और मुस्कुराते हुए एक फैन के साथ सेल्फी ली और थोड़ी बातचीत भी की। यह प्यारा पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।