आईपीएल 2024 के 20वें मुकाबले से सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर वापसी कर ली लेकिन उनकी वापसी सिर्फ 2 गेंदों तक चली और दुनिया का नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में खाता भी नहीं खोल पाया। चोट के कारण 115 दिनों तक मैदान से दूर रहने के बाद सूर्या का नाम जब प्लेइंग इलेवन में दिखा तो हर क्रिकेट फैन को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वो 2 गेंदों में बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा बैठे।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार क्रीज़ पर उतरे थे और एनरिक नॉर्खिया 8वें ओवर में गेंदबाज़ी कर रहे थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्या ने एक हवाई शॉट खेलने की कोशिश की मगर जैक फ्रेज़र मैकगर्क ने एक शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया। सूर्या के विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
— Cricket Videos (@cricketvid123) April 7, 2024
इस मैच की बात करें तो रविवार, 07 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।