आईपीएल 2023 के 16वें मुकाबले में बेशक मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर अपनी पहली जीत हासिल कर ली लेकिन इस जीत के बावजूद मुंबई की परेशानियां कम नहीं हुई हैं। इस मैच में सूर्यकुमार यादव एक बार फिर से गोल्डन डक पर आउट हो गए और उनके शून्य पर आउट होते ही फैंस ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। पिछले काफी समय से सूर्यकुमार यादव का बल्ला शांत रहा है और ऐसा लग रहा है कि वो इस समय शून्य पर सवार हैं।
दिल्ली के खिलाफ उनका गोल्डन डक मिलाकर पिछली छह पारियों में वो चौथी बार पहली गेंद पर आउट हुए हैं। ऐसे में आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि सूर्या इस समय कितने बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि आगे आने वाले मुकाबलों में सूर्या की किस्मत बदल सकती है।
दरअसल, ये वीडियो दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद का है जहां आप देख सकते हैं कि सूर्या रिकी पोंटिंग से मुलाकात कर रहे हैं और पोंटिंग उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आ रहे हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या पोंटिंग की शरण में जाने के बाद सूर्या की बैटिंग में कुछ सुधार देखने को मिलता है या नहीं।
— Main Dheet Hoon (@MainDheetHoon69) April 12, 2023