VIDEO: सूर्या ने लगाए 1 ओवर में चार छक्के, कैमरुन ग्रीन के उड़ गए होश
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने कैमरुन ग्रीन के एक ओवर में चार छक्के भी लगाए।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जब चौथे ही ओवर में रुतुराज गायकवाड़ आउट हो गए तो कंगारु टीम का ये फैसला सही साबित होता भी दिखा लेकिन इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा आतंक मचाया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को पता ही नहीं चला कि क्या हो गया।
पहले शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाकर कंगारुओं को रुलाने का काम किया और पारी के आखिरी ओवरों में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा कर लिया और इस दौरान उन्होंने कैमरुन ग्रीन के एक ओवर में चार छक्के भी लगा दिए।
Trending
सूर्या ने अपनी पारी की धीमी शुरुआत की थी और एक समय वो नौ गेंदों में चार रन बनाकर खेल रहे थे लेकिन तभी 44वें ओवर में गेंदबाजी करने आए कैमरुन ग्रीन ने सूर्या को हाथ खोलने का मौका दे दिया। सूर्या ने अपने मुंबई इंडियंस टीम के साथी कैमरून ग्रीन के इस ओवर में पहली चार गेंदों में चार छक्के लगाकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। एक समय तो ऐसा लगा कि सूर्या 6 गेंदों में 6 छक्के लगा देंगे लेकिन आखिरी दो गेंदों में वो चूक गए।
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
The crowd here in Indore has been treated with Signature SKY brilliance! #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank | @surya_14kumar pic.twitter.com/EpjsXzYrZN
Also Read: Live Score
सूर्या ने 44वें ओवर की पहली गेंद को पिकअप शॉट से डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छक्के के लिए भेज दिया। फिर स्काई ने ग्रीन को फाइन लेग पर स्कूप के जरिए छक्का मार दिया और तीसरी गेंद पर डीप एक्स्ट्रा कवर पर छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर भी ऐसा ही परिणाम देखने को मिला जब सूर्यकुमार यादव ने ग्रीन को मिड विकेट के ऊपर से छक्का मार दिया। इन चार छक्कों के बाद भारत दो रन और जोड़ने में सफल रहा और इस ओवर से कुल 26 रन आए।