बल्लेबाज़ों की आईसीसी टी-20 रैंकिंग में नंबर दो के बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में धमाके पर धमाका करते जा रहे हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के वार्मअप मैच में भी उन्होंने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 रनों की आतिशी पारी खेली। अंत में उनकी ये पारी ही हार-जीत का अंतर रही और टीम इंडिया ने मैच 13 रन से जीत लिया।
सूर्यकुमार ने अपनी 35 गेंदों में 52 रन की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। हालांकि, इनमें से एक छक्का काफी लंबा था और इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। ये एक लेंथ बॉल थी और भारत के बल्लेबाज ने स्क्वायर लेग के ऊपर से इस गेंद पर बड़ा छक्का लगा दिया। ये सूर्यकुमार ही थे जो टीम इंडिया के लिए एक बार फिर संकटमोचक बनकर उभरे।
भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और नंबर 3 बल्लेबाज दीपक हुड्डा को पावरप्ले के अंदर ही खो दिया था, जबकि ऋषभ पंत जिन्होंने इस मैच में ओपनिंग की वो भी पावरप्ले के बाद वाले ओवर में एंड्रयू टाई की गेंद पर आउट हो गए। भारत सातवें ओवर में तीन विकेट पर 45 रन ही बनाए थे लेकिन तभी हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार के साथ मिलकर 49 रन की साझेदारी की और भारतीय पारी को पटरी पर लाने का काम किया।
MASSIVE SIX by Surya Kumar Yadav!
— Sakun (@Sakun_SD) October 10, 2022
What a shot! #INDvWA pic.twitter.com/11GS48TP0t