Advertisement
Advertisement
Advertisement

क्या टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना नहीं होगा पूरा, इन तीन खिलाड़ियों को लग सकता है बड़ा झटका

आईपीएल 2021 के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद अब क्रिकेट फैंस की निगाहें इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर हैं लेकिन इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कौन

Shubham Yadav
By Shubham Yadav May 07, 2021 • 17:12 PM
Cricket Image for क्या टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना नहीं होगा पूरा,  इन तीन खिलाड़ियों को लग सकता ह
Cricket Image for क्या टी-20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना नहीं होगा पूरा, इन तीन खिलाड़ियों को लग सकता ह (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2021 के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद अब क्रिकेट फैंस की निगाहें इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर हैं लेकिन इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कौन से खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और किन खिलाड़ियों का सपना टूटेगा। ये आने वाले कुछ महीनों में पता चल जाएगा।

तो आइए जानते हैं कि वो कौन से तीन खिलाड़ी हो सकते हैं जिनका आईपीएल 2021 में खराब प्रदर्शन उनके टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर होने का कारण बन सकता है।

Trending


मनीष पांडे

मनीष पांडे ने आईपीएल 2021 में, 193 रन बनाए, लेकिन जिस गति से उन्होंने उन्हें रन बनाए। उसको लेकर पूरे टूर्नामेंट के दौरान सवाल उठाए गए। मनीष ने पूरे टूर्नामेंट में 123.71 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए जोकि टी-20 फॉर्मैट के लिहाज से बहुत कम है। आईपीएल 2021 से पहले मनीष को टी-20 वर्ल्ड कप का मज़बूत दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब उनको जगह मिलना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।

ईशान किशन

एक अन्य खिलाड़ी जो आईपीएल 2021 के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गया था, वो थे ईशान किशन, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से ना सिर्फ मुंबई इंडियंस को निराश किया बल्कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी उम्मीदों को भी एक बड़ा झटका दे दिया। आईपीएल 2021 में आलम ये था कि किशन को प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि, अब उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में रखा जाता है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।

आईपीएल 2021 में किशन ने 14.60 की औसत और 82.95 के स्ट्राइक रेट से केवल 73 रन बनाए और पांच पारियों के दौरान केवल तीन चौके और दो छक्के लगाए। वह बीच के ओवरों में स्पिनरों के खिलाफ असहाय नजर आए।

सूर्यकुमार यादव

देश में स्पिन के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक, सूर्यकुमार ने भी अपनी बल्लेबाज़ी से निराश ही किया है। अगर यादव के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 24.71 की औसत से केवल 173 रन बनाए। ज़ाहिर है अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शानदार डेब्यू करने के बाद आईपीएल में उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है और यही प्रदर्शन कहीं न कहीं टी-20 वर्ल्ड कप में चयन की राह में रोड़ा भी बन सकता है।


Cricket Scorecard

Advertisement