मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को आईपीएल 2025 के 16वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए एक खास उपलब्धि हासिल की। वह मुंबई इंडियंस के लिए 100 आईपीएल मैच खेलने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। इस खास मौके पर उन्हें टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने 'सूर्या दादा' लिखी हुई एक विशेष जर्सी भेंट की।
सूर्यकुमार यादव ने अपना आईपीएल डेब्यू 2012 में मुंबई इंडियंस के लिए किया था, लेकिन उस सीजन उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला। 2013 में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके, जिसके बाद 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया। KKR के लिए 2014 से 2017 तक खेलते हुए उन्होंने 54 मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाए।
2018 में मुंबई इंडियंस ने उन्हें दोबारा अपनी टीम में शामिल किया और इस बार उन्होंने खुद को साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने पहले ही सीजन में उन्होंने 500+ रन बनाए और टीम के अहम बल्लेबाज बन गए। मुंबई के साथ रहते हुए वह 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे।
mdash; Drizzyat12Kennyat8 (45kennyat7PM) April 4, 2025