भारत और पाकिस्तान के बीच कल यानी 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है। सुपर-12 में होने वाला ये मुकाबला दोनों ही टीमों और उनके फैंस के लिए काफी स्पेशल रहने वाला है। विराट कोहली से लेकर शाहीन शाह अफरीद तक तमाम दिग्गज खिलाड़ी आपको मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों ही टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले मैच का रुख बदलने की ताकत रखते हैं। बाबर आजम, विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान को लेकर तो माहौल बना हुआ है। इस आर्टिकल में हम आपको बातएंगे ऐसे 3 खिलाड़ी जिनके बारे में कोई बात नहीं कर रहा लेकिन, कल वो चमक सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव: मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में टी-20 में जिस तरह का क्रिकेट खेला है वो उन्हें अन्य खिलाड़ियों की तुलना में काफी अलग बनाता है। 34 टी-20 मैचों में 38.7 की औसत और 176.82 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले SKY कल होने वाले मैच में भारत की जीत के सूत्रधार बन सकते हैं।

