3 खिलाड़ी जो भारत-पाक मुकाबले में बन सकते हैं हीरो, कोई नहीं कर रहा इनके बारे में बात
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में ये 3 खिलाड़ी चमक सकते हैं। विराट कोहली से लेकर बाबर आजम के बारे में बात हो रही है लेकिन, इन सबके इतर ये 3 खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच कल यानी 23 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है। सुपर-12 में होने वाला ये मुकाबला दोनों ही टीमों और उनके फैंस के लिए काफी स्पेशल रहने वाला है। विराट कोहली से लेकर शाहीन शाह अफरीद तक तमाम दिग्गज खिलाड़ी आपको मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। दोनों ही टीमों के पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले मैच का रुख बदलने की ताकत रखते हैं। बाबर आजम, विराट कोहली, रोहित शर्मा, मोहम्मद रिजवान को लेकर तो माहौल बना हुआ है। इस आर्टिकल में हम आपको बातएंगे ऐसे 3 खिलाड़ी जिनके बारे में कोई बात नहीं कर रहा लेकिन, कल वो चमक सकते हैं।
सूर्यकुमार यादव: मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में टी-20 में जिस तरह का क्रिकेट खेला है वो उन्हें अन्य खिलाड़ियों की तुलना में काफी अलग बनाता है। 34 टी-20 मैचों में 38.7 की औसत और 176.82 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले SKY कल होने वाले मैच में भारत की जीत के सूत्रधार बन सकते हैं।
Trending
नसीम शाह: एशिया कप 2022 में इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग से खासा प्रभावित किया था। भारत के खिलाफ नसीम शाह अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। जहां बात शाहीन अफरीदी की हो रही है वहां नसीम शाह ऐसे खिलाड़ी बनकर सामने आ सकते हैं जो कल होने वाले मैच के हीरो बनें। 19 साल के नसीम शाह ने अब तक पाकिस्तान के लिए 9 टी20 मैच खेले हुए हैं।
Also Read: Live Cricket Scorecard
हार्दिक पांड्या: हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाने का माददा रखते हैं। कल होने वाले मुकाबले में हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच बन सकते हैं। मौजूदा समय में अगर हार्दिक की फॉर्म पर नजर डालें तो पाएंगे कि वर्ल्ड क्रिकेट में इस वक्त वो सबसे शानदार टी-20 क्रिकेटरों में से एक हैं।