Suryakumar Yadav Record: भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) यूएई में गुरुवार, 9 सितंबर से शुरू होने वाले टी20 एशिया कप 2025 टूर्नामेंट (T20 Asia Cup 2025) में अपने बैट से धमाल मचाकर एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं। गौरतलब है कि SKY के पास भारत के लिए T20I में वो कारनामा करने का मौका है जो कि महान बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) भी नहीं कर पाए।
दरअसल, टी20 एशिया कप 2025 के दौरान अगर सूर्यकुमार यादव सिर्फ 4 छक्के भी जड़ते हैं तो भी वो टी20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ये कारनामा करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि विराट कोहली, जो कि टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में 125 मैचों में 124 छक्के जड़े।
ये भी जान लीजिए कि टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सिर्फ और सिर्फ रोहित शर्मा ने ही अब तक 150 या उससे ज्यादा छक्के मारने का कारनामा किया है। उनके नाम देश के लिए खेले गए 159 टी20 मैचों में 205 छक्के दर्ज हैं।