सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20I में बना सकते हैं महारिकॉर्ड, सिर्फ रोहित शर्मा कर पाए हैं ऐसा
India vs England 2nd T20I: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार (25 जनवरी) को होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका...

India vs England 2nd T20I: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शनिवार (25 जनवरी) को होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। कोलकाता में हुए पहले टी-20 में सूर्यकुमार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। वह पिछली तीन पारियों में सिंगल डिजिट स्कोर में आउट हुए हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में 150 छक्के
Trending
सूर्यकुमार अगर इस मैच मे 5 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में अपने 150 छक्के पूर कर लेंगे। रोहित शर्मा के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। सूर्यकुमार ने 79 मैच की 75 पारियों में 145 छक्के जड़े हैं, वहीं रोहित के नाम 205 छक्के दर्ज हैं।
टी-20 में 350 छक्के
सूर्यकुमार ने अभी तक इस फॉर्मेट में 305 मैच की 281 पारियों में 341 छक्के जड़े हैं। वह अगर 9 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 350 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारत के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी तक रोहित शर्मा और विराट कोहली ही ऐसा कर पाए हैं।
8000 टी-20 रन
सूर्यकुमार ने 305 मैच की 281 पारियों में 7875 रन बनाए हैं, अगर वह 125 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह 8000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक विराट कोहली, रोहित शर्मा,शिखर धवन और सुरेश रैना ने ही यह मुकाम हासिल किया है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है। कोलकाता में खेले गए मुकाबले में भारत ने एकतरफा मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी थी।