Advertisement

IND vs SA: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने की कगार पर, एक साथ विराट कोहली-बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

India vs South Africa 1st T20I: भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास रविवार (10 दिसंबर) को डरबन में होने वाले पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाने का...

Advertisement
Suryakumar Yadav on the verge of creating history in first t20i vs south africa
Suryakumar Yadav on the verge of creating history in first t20i vs south africa (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 10, 2023 • 12:17 PM

India vs South Africa 1st T20I: भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास रविवार (10 दिसंबर) को डरबन में होने वाले पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7.30 बजे से शुरू होगा। वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में सूर्यकुमार ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी सिलेक्टर्स ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 10, 2023 • 12:17 PM

विराट कोहली की बराबरी करने का मौका

Trending

सूर्यकुमार अगर इस मैच में 15 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 56 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं सूर्यकुमार 55 पारियों में 1985 रन बना चुके हैं। 

सबसे कम समय में 2000 रन

साल 2021 में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार के पास सबसे कम समय में भी 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। फिलहाल इस लिस्ट में पहले स्थान पर बाबर आजम हैं, जिन्होंने डेब्यू के 4 साल 230 दिन के अंदर यह मुकाम हासिल किया था।

इस लिस्ट में कोहली से आगे निकल सकते हैं

Also Read: Live Score

सूर्यकुमार अगर 6 छक्के जड़ने में कामयाब रहते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। सूर्यकुमार अब तक 112 छक्के जड़ चुके हैं, वहीं कोहली के नाम 107 पारियों में 117 छक्के दर्ज हैं।

Advertisement

Advertisement