India vs South Africa 1st T20I: भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास रविवार (10 दिसंबर) को डरबन में होने वाले पांच टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7.30 बजे से शुरू होगा। वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में सूर्यकुमार ने भारतीय टीम की कमान संभाली थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी सिलेक्टर्स ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है।
विराट कोहली की बराबरी करने का मौका
सूर्यकुमार अगर इस मैच में 15 रन बना लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 56 पारियों में यह कारनामा किया था। वहीं सूर्यकुमार 55 पारियों में 1985 रन बना चुके हैं।