सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने की कगार पर, विराट कोहली-रोहित शर्मा ही बना पाए हैं ये T20I रिकॉर्ड (Image Source: Google)
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास रविवार (6 अगस्त) को वेस्टइंडीज के खिलाफ गुयाना में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। वेस्टइंडीज की टीम पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-0 से आगे है। त्रिनिदाद में खेले गए पहले मुकाबले में सूर्यकुमार ने 21 रन की पारी खेल थी।
छक्कों का शतक
सूर्यकुमार अगर इस मैच में 3 छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में उनके 100 छक्के पूरे हो जाएंगे। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह भारत के तीसरे और दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत के लिए यह कारनामा अब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ही किया है। रोहित के नाम 182 छक्के और कोहली के नाम 113 छक्के दर्ज हैं।