Advertisement

सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का मौका, 76 रन बनाते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा की रिकॉर्ड लिस्ट में होंगे शामिल

India vs Sri Lanka 3rd T20I: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास मंगलवार (30 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20...

Advertisement
Suryakumar Yadav on  the verge of creating in third t20i vs Sri Lanka
Suryakumar Yadav on the verge of creating in third t20i vs Sri Lanka (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 30, 2024 • 02:07 PM

India vs Sri Lanka 3rd T20I: भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के पास मंगलवार (30 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड्स बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 7 बजे से होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 30, 2024 • 02:07 PM

सूर्यकमार अगर इस मैच में 76 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 2500 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। सूर्यकुमार ने अभी तक 70 मैच की 67 पारियों में 43.28 की औसत से 2424 रन बनाए हैं। भारत  के लिए इस फॉर्मेट में रन के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ही उनसे आगे हैं।

Trending

इसके अलावा वह अगर दो छक्के जड़ने में कामयाब होते  हैं टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में जोस बटलर को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। सूर्यकुमार ने अभी तक इस फॉर्मेट में 136 छक्के जड़े  हैं, वहीं बटलर के नाम 137 छ्क्के दर्ज हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा (207) पहले औऱ मार्टिन गुप्टिल (173) दूसरे नंबर पर हैं। 

मौजूदा टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार का प्रदर्शन शानदार रहा है।। पहले मैच में उन्होंने 26 गेंदों में 58 रन और बारिश से बाधित दूसरे मैच में 12 गेंदों में 26 रन बनाए थे। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

गौरतलब है कि मौजूदा  सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है।  बतौर नियमित कप्तान सूर्यकुमार की कप्तानी में यह भारत की पहली टी-20 सीरीज है।

Advertisement

Advertisement