Mohammed Shami को क्यों नहीं मिली पहले टी20 मैच की प्लेइंग XI में जगह? कैप्टन SKY ने सब सच-सच बता दिया
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। हालांकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 1st T20) के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बीते बुधवार, 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 7 विकेट और 43 बॉल रहते टारगेट हासिल करके धूल चटाई। हालांकि इसी बीच भारतीय फैंस तब हैरान रह गए जब टॉस जीतने के बाद कैप्टन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भारत की प्लेइंग इलेवन सामने रखी जिसमें मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम नहीं था। ऐसा क्यों हुआ, अब SKY ने इसके पीछे की बड़ी वजह बताई है।
दरअसल, कोलकाता टी20 मैच में इंग्लिश टीम को रौंदने के बाद कैप्टन SKY ने भारतीय टीम के प्लान को दुनिया के सामने रखा और ये साफ कर दिया कि वो प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर खिलाने के पक्ष में थे जिस वजह से प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी की जगह नहीं बन सकी। उन्होंने कहा, 'हम अपनी ताकत (प्लेइंग इलेवन में तीन स्पिनर) पर टिके रहना चाहते थे, जब हम साउथ अफ्रीका में खेले थे तब भी हमने ऐसा ही किया था।'
Trending
SKY आगे बोले, 'हार्दिक ने नई गेंद से गेंदबाजी की जिम्मेदारी ली, इसलिए हमें एक अतिरिक्त स्पिनर को खिलाने में थोड़ी राहत मिली। वो तीनों (वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई) शानदार काम कर रहे हैं। वरुण चक्रवर्ती चीजों को बहुत सरल रखते हैं, उनका दिमाग स्पष्ट है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनकी तैयारी बिल्कुल सही है। यही चीज़ उन्हें दूसरों से अलग बनाती है।'
जोस बटलर ने बनाया कमाल रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने#JosButtler | #EnglandCricket | #350Sixes https://t.co/SXhvGcH5MX
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 23, 2025
गौरतलब है कि यहां कैप्टन सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के यंग पेसर अर्शदीप सिंह की भी खूब तारीफ की जिन्होंने मुकाबले में इंग्लिश टीम के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 2 बड़े विकेट चटकाए। वो बोले, 'अर्शदीप सिंह बहुत कुछ सीख रहे हैं, वो अतिरिक्त जिम्मेदारी ले रहे हैं। वो जानते थे कि इस मुकाबले वो एकमात्र तेज गेंदबाज थे जो नई गेंद से गेंदबाजी कर सकते थे और उनके बाद हार्दिक पांड्या थे। उन्होंने यह जिम्मेदारी ली और वह इसे नियमित रूप से निभा रहे हैं।'
India have completely outplayed England!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 22, 2025
Live #INDvENG Score @ https://t.co/KYlisCL8ur pic.twitter.com/7RHHbkyNLQ
Also Read: Funding To Save Test Cricket
कुल मिलाकर भारतीय कप्तान ने ये साफ कर दिया है कि कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टी20 मैच में भारत का प्लेइंग कॉम्बिनेशन ऐसा बन रहा था जिसमें मोहम्मद शमी फिट नहीं हो रहे थे। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टी20 सीरीज के आगामी मुकाबले में इस घातक गेंदबाज़ को मैदान पर उतरकर खेलने का मौका मिलता है या नहीं। गौरतलब है कि अगर ऐसा होता है तो प्लेइंग इलेवन से नीतीश कुमार रेड्डी या रवि बिश्नोई में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है। क्योंकि टीम 3 स्पिनर के साथ खेलना चाहती है ऐसे में हो सकता है कि मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में फिट करने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर बैठाया जाए।