विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 23 नवंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में इंडियन टीम को एक नया कप्तान मिल सकता हैं जो कि कोई और नहीं बल्कि मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हो सकते हैं।
TOI की रिपोर्ट के अनुसार सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में कप्तान की भूमिका सौंपी जा सकती हैं, लेकिन ऐसा तभी होगा जब वह इस सीरीज में खेलने को तैयार हो। आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में भारतीय वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और इस बड़े टूर्नामेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में कई बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता हैं। सूर्यकुमार यादव को भी आराम मिल सकता है, लेकिन अगर वह ब्रेक लेने से मना कर देते हैं तो वह टीम की कप्तानी करते नज़र आ सकते हैं।
यह भी जान लीजिए कि सूर्यकुमार यादव के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी कप्तानी की लाइन में लगे हुए हैं। यानी अगर सूर्यकुमार यादव को कप्तानी नहीं मिलती तो ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ ब्लू टीम को लीड करते नजर आ सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। वहीं हार्दिक पांड्या फिट नहीं हैं जिस वजह से उनका उपलब्ध होना बेहद मुश्किल माना जा रहा है।