भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा के साथ विंबलडन 2025 में टेनिस मैच लाइव देखने के लिए लंदन पहुंचे। उनके सफ़ेद सूट में डैशिंग लुक को देखकर फैंस ने उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की। इस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू भी दिया जहां बातचीत के दौरान, उनसे पूछा गया कि क्रिकेट फील्ड से वो किस खिलाड़ी को अपना डबल्स पार्टनर चुनना चाहेंगे।
इस सवाल का जवाब देते हुए सूर्या ने साफ तौर पर कहा कि अगर वो कभी भी टेनिस में डबल्स खेलते तो उनके पार्टनर एमएस धोनी होते। सूर्या ने कहा, "ज़रूर, एमएस धोनी। उनमें तेज़ी है, ज़बरदस्त सहनशक्ति है और मानसिक रूप से भी वो काफ़ी मज़बूत हैं। इसके अलावा, जब भी वो इन दिनों क्रिकेट नहीं खेल रहे होते हैं, मैंने उन्हें काफ़ी टेनिस खेलते देखा है।"
इसके अलावा उन्होंने एक टेनिस शॉट के बारे में भी एक दिलचस्प खुलासा किया। सूर्या ने उस टेनिस शॉट के बारे में भी बताया जिसे वो क्रिकेट के मैदान पर खेलना चाहेंगे। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने बताया कि वो टेनिस की भाषा में 'ट्वीनर' नामक शॉट को क्रिकेट फील्ड पर खेलना चाहते हैं। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि 'ट्वीनर' शॉट तब खेला जाता है जब खिलाड़ी पीछे की ओर दौड़कर गेंद को पैरों के बीच से मारता है।
Suryakumar Yadav At #Wimbledon2025 pic.twitter.com/4lcDw7diGg
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 11, 2025