WATCH: सूर्यकुमार यादव ने खेला बवाल शॉट, देखकर सचिन के भी उड़ गए होश
आईपीएल 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी सातवीं जीत हासिल कर ली। मुंबई की इस जीत में सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई।
आईपीएल 2023 के 57वें मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हराकर प्लेऑफ की तरफ मज़बूती से कदम बढ़ा दिए हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने सूर्यकुमार यादव के शतक की बदौलत 218 रन बनाए लेकिन जब गुजरात की टीम इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 191 रन ही बना पाई और 27 रन से ये मैच हार गई।
इस मैच में शतक बनाने वाले सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया और मैच खत्म होने के बाद भी उनकी तारीफ करने वालों की गिनती कम नहीं हुई। इस मैच में सूर्या ने 49 गेंदों में 103 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें उनके बल्ले से 11 चौके और 6 छक्के भी देखने को मिले। हमेशा की तरह इस बार भी सूर्या के बल्ले से एक से बढ़कर एक शॉट देखने को मिले लेकिन उनकी इस पारी में एक शॉट तो ऐसा था जिसे देखकर डगआउट में बैठे सचिन तेंदुलकर के होश भी उड़ गए।
Trending
सूर्या के बल्ले से ये शॉट 19वें ओवर में देखने को मिला जब मोहम्मद शमी के इस ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने कवर की तरफ मारने वाली गेंद को थर्ड मैन के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया। उनका ये शट इतना गजब का था कि हर कोई बस देखता ही रह गया। वहीं, डगआउट में बैठे सचिन भी हैरान रह गए। इतना ही नहीं सचिन ने मैच के बाद ट्वीट करके भी सूर्या के इस शॉट की तारीफ की।
How do you hit a cover drive but get it over third man for six?
— JioCinema (@JioCinema) May 12, 2023
We watched SKY do it here and still can't understand. What about you? #IPLonJioCinema #MIvGT pic.twitter.com/kg9QU7jxuW
Also Read: IPL T20 Points Table
सचिन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'सूर्यकुमार यादव ने आज शाम को आसमान रौशन कर दिया। उन्होंने अपनी पूरी पारी में कई बेहतरीन शॉट खेले लेकिन जो मेरे लिए सबसे शानदार रहा वो थर्ड मैन ऑफ की ओर शानदार छक्का था, जो उन्होंने मोहम्मद शमी के खिलाफ खेला। जिस तरह से उन्होंने बल्ले का चेहरा खोलकर एंगल बदलकर शॉट मारा, वो करना बहुत कठिन है और विश्व क्रिकेट में बहुत से बल्लेबाज उस शॉट को नहीं खेल सकते हैं।'