Suryakumar Yadav Record In T20I In 2025: भारतीय टीम के टी20 कैप्टन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) शुक्रवार, 19 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के अहमदाबाद टी20 (IND vs SA 5th T20) में अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते नज़र आए और आखिर में 7 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि SKY के लिए पूरा साल 2025 ही ऐसा रहा और वो एक-एक रन के लिए तरसते दिखे। टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले भारतीय टीम के लिए ये चिंता का विषय है।
साल 2025 में सूर्यकुमार यादव के टी20I आंकड़ें: किसी को यकीन भी नहीं होगा कि साल 2025 में टीम इंडिया के कैप्टन सूर्यकुमार यादव जो कि मिस्टर 360 के नाम से क्रिकेट वर्ल्ड में मशहूर हैं, वो 21 टी20 इंटरनेशनल की 19 इनिंग में सिर्फ 218 रन बना पाए। आलम ये रहा कि इस दौरान SKY ने 13.62 की बेहद ही खराब औसत और 123.16 की मामूली स्ट्राइक रेट से ये रन जोड़े और कोई भी अर्धशतक तक नहीं बनाया।
साउथ अफ्रीका के सामने भी टेके घुटने: भारतीय क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी कि कैप्टन सूर्यकुमार यादव घरेलू टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के सामने जरूर रन बनाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और वो यहां भी पांच मैचों की चार पारियों में 8.50 की औसत और 103.03 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 34 रन ही जोड़ सके।